![]() |
जैसा कि हम सब जानते है, गूगल सर्च इंजन ने अपना टास्क मेट ऐप का बीट वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसकी मदद से आप लाखों पैसे कमा सकते है वो भी अपने स्मार्टफोन के जरिए। टास्क मेट में आपको पैसे कमाने के लिए कुछ आसान से टास्क पूरे करने होते हैं जैसे कि आपको यहां वाक्यों को रिकॉर्ड करना, दुकानों की सही जानकारी चेक करना और टाइप कार्य करने होते है।
वर्तमान में टास्क मेट ऐप, प्ले स्टोर पर बीटा वर्जन में अवेलेबल है। इसे रेफरल कोड के माध्यम से कुछ चयनित परीक्षकों को टेस्टिंग के लिए दिया गया है। हालांकि, इसे कुछ दिनों में सबके लिए लॉन्च कर दिया जाएगा। लेकिन आप इसे अभी भी इस्तेमाल कर सकते है अगर आपके पास इन्विटेशन या रेफरल कोड है।
Google Task Mate - Kaise कार्य करता है?
गूगल के मुताबिक टास्क मेट एक टास्क बेस ऐप है, जिस पर यूजर्स को कुछ टास्क दिए जाते है जिन्हें पूरा करने पर गूगल रिवॉर्ड या इनाम के तौर पर कुछ पैसे उसके टास्क मस्ट अकाउंट में एड करता है। इन टास्क को किसी भी समय और कहीं से भी पूरा किया जा सकता है। कार्य पूरा करने के लिए आप पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाता है। आपकी इच्छा अनुसार आप कार्य को कभी भी शुरू कर सकते हैं और कभी भी समाप्त। आइए समझते हैं हमें यहां किस प्रकार के कार्य करने होंगे।
- Record Spoken Sentence: इस टास्क में आपको कुछ सेंटेंस दिए जाएंगे जिन्हें पढ़कर आपको अपलोड करना होगा। टास्क कंप्लीट होने पर आपके अकाउंट में कुछ डॉलर क्रेडिट कर दिए जायेगे।
- Transcribe Sentence: इस टास्क में आपको वीडियो और ऑडियो सुन कर वैसा ही टाइप करना है जैसा की ऑडियो या वीडियो में बोला गया है।
- Check Shop Details: इस टास्क में यूजर को फ़ील्ड वर्क दिया जाता हैं। जिसमे यूजर को अपने निकटतम लैंडमार्क या दुकानों पर जाने की आवश्यकता हो सकती है। जिसमें पिन किए गए स्थान पर जाकर दुकान के विवरण की जांच करके फोटो अपलोड करनी होती है।
How to earn money on Google Task Mate - गूगल टास्क मेट पर पैसे कैसे कमाएं?
- सबसे पहले प्ले स्टोर से गूगल टास्क मेट ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करें। चेतावनी: एप्लिकेशन को प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें।
- इसके बाद आपकी Gmail आईडी डाल कर Get Started के बटन पर टैप करें।
- इसके बाद इंगलिश और हिंदी में से अपनी इच्छानुसार भाषा का चयन करें।
- इसके बाद आपका रेफरल कोड भर कर जारी (continue) बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद टास्क मेट की नियम और शर्तों को स्वीकार करें और फिर आगे बढ़ें।
- इसके बाद आपको उपलब्ध टास्क में से एक टास्क सेलेक्ट करना होगा। जिसमे आपको यह तय करना होता है कि आप फ़ील्ड टास्क करना चाहते है या सीटिंग टास्क। इसके बाद अपनी इच्छानुसार टास्क को चुनकर उसे पूरा करने पर आपके अकाउंट में पैसे क्रेडिट कर दिए जाते हैं।
Task Mate Cash Withdrawal & Minimum Withdrawal Requirment
टास्क कंप्लीट करने पर आपके टास्क मेट ऐप अकाउंट में कुछ अमाउंट क्रेडिट किया जाता है जिसे आप लोकल करेंसी में मंगवा सकते है। इसका अर्थ ये है कि आपको यहां इंडियन करेंसी रूपये में भुगतान किया जायेगा। भुगतान के लिए आपके पास ई-वॉलेट होना अनिवार्य है जो आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए।
पैसे निकालने के लिए आपको यहां कैश आउट बटन दिया गया है। जिसकी सहायता से आप अपने ई-वॉलेट में अपनी जीती हुई धनराशि को ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपके टास्क मेट में 10 डॉलर होना अनिवार्य है।
Task Mate se Google ko kya benefits hai.
जैसा कि हम सब जानते है कि गूगल एक सर्च इंजन है और टास्क मेट के ऑपरेशंस आमतौर पर कंपनी की सर्विस पर आधारित होते है। इसलिए गूगल जगह जगह जाकर डाटा एकत्रित नहीं कर सकता है। क्योंकि ऐसा करने के लिए गूगल को अधिक मैनपॉवर और टाइम की आवश्यकता होगी। इसलिए गूगल ने टास्क मेट ऐप को लॉन्च किया है। जिसकी मदद से गूगल के पास सही डाटा एकत्रित हो सकेगा और लोगो को इंटरनेट पर सही जानकारी भी मिल सकेगी।