![]() |
जय हिंद दोस्तों आज मैं आपके लिए एक मोटिवेशनल टॉपिक लेकर आया हूं जो आज की भागदौड़ की जिंदगी में बहुत काम आएगा। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो यह सोचते हैं कि अच्छा दिखने से क्या होता है। तो आज की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे कि हमारी जिंदगी में अच्छा दिखना इतना महत्वपूर्ण क्यों है और अच्छा दिखने के क्या-क्या फायदे हैं। तो चली शुरू करते हैं।
अच्छा दिखने की कला
मैं एक दिन सेमिनार अटेंड करने एक फाइव स्टार होटल गया। वहां पहुंचकर मैं लॉबी में बैठकर अपने मित्र का इंतजार कर रहा था। तभी मेरी नजर एक मेरे सामने वाली दीवार पर गई वहां एक फुल साइज मिरर लगा हुआ था। मैंने देखा कि होटल में आने जाने वाला हर व्यक्ति जब भी उस दर्पण के आगे से गुजरता है तो कुछ देर उसके सामने रुकता है, फिर गौर से खुद को दर्पण में निहारता है कपड़ों को दुरुस्त करता है बालों को सवार्ता है और फिर आगे बढ़ जाता है। दर्पण के आगे से गुजरने वाले हर व्यक्ति में यह समानता थी चाहे वह महिला हो या पुरुष, चाहे वह कोई बड़ा अधिकारी या कोई छोटा कर्मचारी, चाहे होटल का सफाई कर्मचारी हो या अन्य कोई व्यक्ति, सबके सब खुद को नेहार कर आगे बढ़ जा रहे थे। यहां तक कि मैंने भी खुद को दर्पण के सामने जाकर निहारा, अपने बालों पर हाथ फेरा और कपड़ों को दुरुस्त किए।
अब सवाल उठता है आखिर क्यों? जवाब आसान है हर व्यक्ति आकर्षक दिखना चाहता है स्मार्ट देखना चाहता है साफ सुथरा देखना चाहते हैं, फिर चाहे वह अमीर हो या गरीब।
दोस्तों जब हम पहली बार किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो हम पर उनकी पहली छवि या प्रभाव उनके बाहरी आवरण से पढ़ती है। हम किसी व्यक्ति का प्रथम 'मूल्यांकन' उनकी पोशाक उनके साफ-सुथरे चेहरे उनके चेहरे के हाव भाव से ही करते हैं। उनके भाषा तथा शिष्टाचार पर ध्यान बाद में जाता है एवं उनके चारित्रिक गुना पर तो ध्यान सबसे अंत में ही जाता है। यहां तक की नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू के समय भी बाहरी आवरण से ही प्रथम प्रभाव बनता है।
हालांकि हम कई बार पहली छवि से गलत निर्णय भी कर लेते हैं जैसा कोई व्यक्ति सूट पहने हैं टाई बांधे हैं सिर पर बाल अच्छे से सवारे हुए हैं चेहरा साफ-सुथरा व प्रभावशाली है आदि सब देख कर हम सामान्यतया अच्छा उच्च शैक्षित समझते हैं। लेकिन यदि कोई व्यक्ति मैले-कुचैले कपड़े पहने है, सिर के बाल टेढ़े मेढ़े खड़े हैं और लगता है वह कुछ दिनों से नहाया नहीं है, तो आप उनकी पहली छवि यानी पहला प्रभाव कैसे बनाएंगे। यही ना कि वह अनपढ़ हो सकते है या उनमें शिष्टाचार नहीं है या फिर बहुत सामान्य व्यक्ति है आदि।
तो चलिए दोस्तों जानते है, अच्छा शानदार दिखने के दो प्रमुख क्षेत्र के बारे में।
- सवरना/ श्रृंगार (Grooming)
- आपकी पोशाक (Your Dressup or Your Garment)
सवरना/ श्रृंगार: मान लीजिए आप किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं या आपको किसी रिश्तेदार से मिलने जाना हो, या फिर आप किसी शादी पार्टी के समारोह में सम्मिलित होना हो, आप किसी अधिकारी के कार्यकाल में किसी कार्यवश उनसे मिलने जा रहे हैं.. तो आप किस तरह देखना चाहेंगे। निश्चित रूप से शानदार व प्रभावशाली बन ठन के जाना चाहेंगे।
इस हेतु निम्न लिखित बातों पर ध्यान दें:
- रोज नहाना हर एक दृष्टिकोण से अच्छा है त्वचा से निकलने वाला पसीना कई समस्याओं और बीमारियों का कारण बन सकता है। कई बार ना नहाने से पसीने से बदबू आती है जिसस आपके आसपास के लोगों को इस दुर्गंध का सामना करना पड़ सकता है। अतः हमें रोज नहाने की आदत डालनी चाहिए जिससे हमारा स्वास्थ्य भी कुशल रहेगा और हमारे शरीर से कोई दुर्गंध भी नहीं आएगी।
- हमें अपने दांत हर रोज अच्छी तरह साफ करने चाहिए आप कोई भी अच्छा मंजन टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर नीम आदि की दातों का उपयोग भी कर सकते हैं। यदि आपके दांतो/मसूड़ों में खून आना, दांतो पर पीलापन चढ़ना, दांतो के क्षय होने लगने पर, तुरंत इसी क्वालिफाइड डेंटिस्ट मतलब दांतो के डॉक्टर से इलाज करवाएं। ध्यान रखें किसी सड़क किनारे बैठे झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में ना पड़े।
- आपको अपने बालों पर भी ध्यान देना चाहिए। बाल एक दम साफ-सुथरे व कंघी से सॅंवारे हुए होने चाहिए। बाल चाहे आप छोटे रखते हो या बड़े लेकिन पूर्णरूप से व्यवस्थित होने चाहिए। यदि आप बालों को रंगते हैं मतलब डाई करते हैं तो नियमित रूप से समय-समय पर ऐसा करते रहे, आपके बाल बदरंगे नहीं दिखनी चाहिए यानि कुछ बाल सफेद दिख रहें हैं और कुछ काले यह अच्छा प्रभाव नहीं छोड़ते हैं।
- दाढ़ी नियमित रूप से करें या बनवाएं। यदि आप दाढ़ी रखते हैं तो यह पूर्णरूप से साफ सुथरी व्यवस्थित होनी चाहिए और आपके चेहरे पर मूॅंछें अच्छी लगती हैं तो आप रख सकते हैं। लेकिन उन्हें अच्छे से सॅंवार कर व्यवस्थित रखें।
- अगर आप मेकअप करते हैं तो चेहरे पर मेकअप सादगी भरा हो, मैकअप का मतलब आपके रंगरूप को संवारना है, चेहरा बदलना नहीं। अत्यधिक रंगा-पुता चेहरा भी अच्छा नहीं लगता है।
- नाखून को नियमित रूप से सप्ताह में एक बार काट लेने चाहिए।महिलाएं नाखून रखते हैं तो उन्हें हमेशा स्वच्छ रखें एवं नख-प्रसाधन मतलब मेनीक्योर सुरुचिपूर्ण हों।
- यदि आपके शरीर से पसीने की दुर्गंध आती है तो इत्र पसीने की दुर्गंध को छिपाने में अच्छा काम करता है लेकिन इत्र की खुशबू तीखी हो होती है इसलिए इत्र इतना भी ना लगाएं कि सामने वाले को इत्र की खुशबू तीखी लगे। आप डिओडोरेंट या एंटीपर्सपिरेंट (Antiperspirant) का भी उपयोग कर सकते हैं।
- अत्यन्त महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी सांसों से बदबू नहीं आनी चाहिए, सांसे हमेशा ताजा होनी चाहिए। किसी व्यक्ति की सांसे बदबूदार है तो उनसे कोई भी बात करना पसंद नहीं करता है। यदि किसी व्यक्ति को यह समस्या है तो तुरंत डॉक्टर या डेंटिस्ट की सलाह ले। एन्टिस्मेल मिन्ट आदि का उपयोग करें।
- आपको अपने पांवों का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। खासतौर पर आपको अपनी एडीयों की सफाई नियमित रूप से करते रहना चाहिए जिससे आपके पैर फटे ना। कुछ लोग इस मामले में काफी लापरवाह होते हैं।
हाॅं, हम लोग कुछ नियमों का पालन कर और अधिक आकर्षक दिख सकते हैं। अतः निम्न बातों पर ध्यान दें:
- आप की पोशाक हमेशा साफ-सुथरी होनी चाहिए। मैले-कुचैले कपड़े न पहनें। पोशाक आपके नाप के अनुसार होनी चाहिए ऐसा ना हो कि आप कोई भी नाप के कपड़े पहनें लेते हो क्योंकि ऐसा करने पर यह आपकी पर्सनैलिटी पर प्रभाव डालता है।
- पोशाक का चयन हमेशा अफसर के अनुसार करें। ऐसा ना हो कि आप कोई इंटरव्यू में जा रहे हैं वहां शादी के कपड़े पहनकर चले जाए। इसलिए आप किसी भी प्रकार के कार्य में जा रहे हैं यां लोगों से मिलना हो, तो हमेशा ध्यान में रखकर जो पोशाक आप पर जच्चे उसे पहने।
- बहुत अधिक तड़क-भड़क वाले, चुभने वाले रंगों के वस्त्रों से बचें। पोशाक सादगी भरी हो, कुछ लोग सबसे अलग दिखने की चाह मैं अत्यधिक भड़कीले रंगो वाले वस्त्र पहन लेते हैं। जिसस ऐसा प्रतीत होता हैजैसे किसी फैंसी ड्रेस कंपटीशन में भाग ले रहे हैं।
- आपने यह तो सुना ही होगा कि इंसान की पहचान उसके जूतों से होती हैं। इसलिए आपकी जूते साफ-सुथरे पॉलिश किए हुए हो।महिलाओं के लिए कई बार अत्यधिक हाई हील की चप्पल जूते परेशानी का कारण बन जाते हैं। इसलिए महिलाएं भी अपनी सुविधा के अनुसार चप्पल जूतों का इस्तेमाल करें।
- महिलाएं अत्यधिक चुस्त एवं अंग प्रदर्शित करने वाले कपड़ों से बचें। ऐसे कपड़ों से सामने वाले तक ऐसा संदेश जा सकता है जैसा आप बिल्कुल नहीं पहुंचाना चाहती हैं।
- अगर आप अच्छी क्वालिटींं के कपड़ों पर आपकी धन का निवेश करते है तो वह हमेशा फायदेमंद ही रहेगा। इसका मतलब यह नहीं कि आप अत्यधिक महंगे कपड़े खरीदे। आप अपनी जरूरत के अनुसार अच्छी क्वालिटी के कपड़े खरीद सकते हैं।