|
जय हिंद दोस्तों, क्या हाल-चाल हैं मैं संदीप आपका तहे दिल से स्वागत करता हूं एक नई पोस्ट के साथ जहां आज हम बात करने वाले हैं Samsung Knox Security के बारे में। आज हम बारीकी से जानेंगे। सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी क्या है और यह कैसे काम करती है साथ ही यह भी जानेंगे क्या यह हमारे फोन को सिक्योर रखती है। जैसा कि आप सब जानते हैं आजकल फोन को सिक्योर रखना कितना जरूरी है।
Samsung Knox Security Kya Hai?
आपने सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी के बारे में तो सुना ही होगा। यह फीचर सैमसंग के द्वारा सैमसंग के फ्लैगशिप और कुछ मीट रेंज स्मार्टफोंस में दिया जाता है। अगर सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी को हम एक लाइन में समझे तो यह सैमसंग का एक एडवांस लेवल का सिक्योरिटी सिस्टम है। यह आपकी प्राइवेसी, डाटा और इंफॉर्मेशन को save रखता है। जिसमें आपको सैमसंग की एक्स्ट्रा लेवल सिक्योरिटी का सपोर्ट मिल जाता है।
Kaise Pata Lagaen Samsung KNOX Security Aapke Phone Mein Hai Ya Nahi?
वैसे तो आजकल नॉक्स सिक्योरिटी ज्यादातर फोनों में दी जाती है। लेकिन इसका एक आसान तरीका और भी है जब आप सैमसंग का कोई फोन खरीदते हैं तो बॉक्स पर मेंशन किया जाता है साथ ही आपकी फोन कि अब आउट है में भी इस फीचर को मेंशन किया जाता हैं। क्योंकि नॉक्स सिक्योरिटी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर काम करती है।
Knox Security Kaise Kam Karti Hai?
Knox security मैं आप एक ही फोन को दो माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले माध्यम से हम इसे नॉर्मल यूज की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं दूसरे माध्यम से हम इसे बिजनेस यूज़ के परपस के लिए काम में ले सकते हैं जैसे सिक्योरिटी, प्राइवेसी, डाटा और पर्सनल इंफॉर्मेशन सिक्योर रखने के लिए।
उदाहरण के लिए: जिस किसी फोन में भी नॉक्स सिक्योरिटी दी जाती है वह आपको सिक्योर फोल्डर का ऑप्शन दिया जाता है। इस फोल्डर की सहायता से आप किसी भी ऐप को यह फाइल को सिक्योर कर सकते हैं।
जैसे कि मान लीजिए आपको आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सिक्योर करना है इसके लिए आपको सबसे पहले नॉक्स सिक्योर फोल्डर मैं जाकर Add apps के ऑप्शन पर क्लिक करके Instagram Application ऐड कर लेना। ऐड करने पर आपके सामने नॉक्स इंस्टाग्राम एप्लीकेशन का आइकन आ जाएगा। अब आपको उस अकाउंट से लॉगइन हो जाना है जिस अकाउंट को आप सिक्योर रखना चाहते हैं। अब आप अपने पर्सनल अकाउंट और बिजनेस अकाउंट को अलग-अलग इस्तेमाल कर सकते हैं।
Knox Security Kaise Active Karen?
Step 1: सबसे पहले आपको Setting Option के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 2: इसके बाद आपको Biometric and Security के ऑप्शन को ओपन कर लेना है।
Step 3: यहां आपको सिक्योर फोल्डर पर क्लिक करने पर आपके सामने वेलकम टू सिक्योर फोल्डर स्क्रीन ओपन हो जाएगा। यहां आपको Samsung के Terms and Condition को Agree कर लेना है। {Read Below Accepting Term and Condition}
Step 4: इसके बात आपको एक सैमसंग अकाउंट create कर लेना है। आपको सैमसंग अकाउंट ही क्रिएट करना है क्योंकि अगर आप फ्यूचर में कभी आपका पासवर्ड भूल जाते हैं तो रिकवरी पासवर्ड आपके सैमसंग अकाउंट पर ही भेजा जाएगा।
Step 5: अब आपको एक पैटर्न या पासवर्ड सेट करना है जो कि आपके फोन के पासवर्ड से अलग होना चाहिए क्योंकि अगर आपके फोन का पासवर्ड और सिक्योर फोल्डर का पासवर्ड सेम होगा तो जिस किसी को भी आपके फोन का पासवर्ड पता होगा वह सिक्योर फोल्डर को भी ओपन कर सकता है।
FAQ
क्या सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी को बाद में इंस्टॉल किया जा सकता?
नॉक्स सिक्योरिटी को बाद में इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है।
क्या नॉक्स सिक्योरिटी नॉरमल सिक्योरिटी सिस्टम है जैसे की थर्ड पार्टी ऐप की तरह?
जी नहीं, नॉक्स सिक्योरिटी नॉर्मल सिक्योरिटी की तरह बिल्कुल नहीं है। क्योंकि इसमें आपको एडवांस लेवल सिक्योरिटी देखने को मिल जाती जो थर्ड पार्टी एप्लीकेशन में देखने को नहीं मिलती।