What tutorial do you want for the next article! Request Here!

What Is Blogger Ideas || How to use Ideas Feature on Blogger

ब्लॉगर आइडिया ब्लॉगर द्वारा दिया गया एक फीचर है जिसकी सहायता से आप उन टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हैं जिन्हें इंटरनेट पर सर्च किया जा रहा है।
Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated
How to use Ideas Feature on Blogger

जय हिंद दोस्तों, आज मैं आपको ब्लॉगर के एक नई फीचर के बारे में बताऊंगा जिससे आपको आर्टिकल लिखने में कभी भी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि ब्लॉक करने इस परेशानी का हल निकाल दिया है। अब ब्लॉगर में आपको खुद बताएगा कि आपको किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना चाहिए। चलिए जानते हैं ब्लॉक आइडिया क्या है

Blogger Topic Ideas Kya Hai?

ब्लॉगर आइडिया ब्लॉगर द्वारा दिया गया एक फीचर है जिसकी सहायता से आप उन टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हैं जिन्हें इंटरनेट पर सर्च किया जा रहा है लेकिन अभी तक उनका कोई जवाब किसी ने नहीं दिया साथ ही ब्लॉगर आइडिया आपको आपकी ब्लॉक के अकॉर्डिंग टॉपिक्स शो करता है जिससे आपको आर्टिकल लिखने में कोई कठिनाई ना हो।

Post Ideas Features Ko Kaise Use Karen?

ब्लॉगर टॉपिक आईडिया फीचर इस्तेमाल करना करना बहुत ही सरल है आपको बस लॉकर में लॉगइन होने के बाद पोस्ट बटन के बगल में ब्लॉगर आइडिया बटन मिल जाएगा अगर आप कंप्यूटर यूजर है तो आपको राइट हैंड साइड में ब्लॉगर आइडिया पैनल शो होगा। आइडियाज बटन पर  क्लिक करने पर ब्लॉगर आपको आपके ब्लॉक के अकॉर्डिंग टॉपिक्स दिखाएगा जिससे आप ब्लॉक अच्छे से लिख पाए और साथ ही अपने ब्लॉग की रैंकिंग को सुधार पाएं। उदाहरण के लिए मान लीजिए आप हेल्थ पर आर्टिकल लिखते हैं तो ब्लॉक आईडिया आपको हेल्थ से रिलेटेड आर्टिकल्स के टॉपिक्स दिखाएगा जिस पर आप आर्टिकल लिख पाए।

Kya blooger ideas features ko wordpress mein istemal kiya ja sakta hai?

आप सब जानते हैं कि ब्लॉगर एक गूगल का प्रोडक्ट है जिसका वर्डप्रेस के साथ कोई भी संबंध नहीं है जिसके कारण ब्लॉगर का यह फीचर आपको वर्डप्रेस में देखने को नहीं मिलेगा। यह फीचर आपको ब्लॉक करके अकाउंट्स में ही देखने को मिलेगा। अगर आप इस विचार को यूज करना चाहते हैं तो आपको ब्लॉगर अकाउंट बनाना पड़ेगा। अगर आपको नहीं पता कि ब्लॉक अकाउंट कैसे बनाया जाता है तो आप नीचे दिए गई पोस्ट के लिंक पर क्लिक करके सीख सकते हैं कि ब्लॉगर अकाउंट कैसे बनाएं।

Blogger Ideas features kon kon istemal kar sakta hai?

इस फीचर का इस्तेमाल अभी वही लोग कर सकते हैं जिनके ब्लॉग में यह फीचर नजर आ रहा है। क्योंकि अभी यह बीटा वर्जन पर होने के कारण सभी को नहीं दिया गया है। लेकिन इस फीचर को फ्यूचर में सभी ब्लॉगर इस्तेमाल कर पाएंगे और उसका फायदा भी ले पायेंगे।

Blogger topics ideas ko kaise istemal karke artical or post kaise likhen?

सबसे पहले आपको आइडिया पैनल ओपन कर लेना है। इसके बाद आपको इस टॉपिक को सेलेक्ट कर लेना है जिस टॉपिक पर आप आर्टिकल लिखना चाहते हैं। अब आपको सेलेक्ट किए गए आर्टिकल की हेडिंग को कॉपी करके स्टार्ट बटन पर क्लिक कर देना। अब आपके सामने ब्लॉक पोस्ट पैनल ओपन हो जाएगा अब आपको यहां टाइटल में वो हेडिंग पेस्ट कर देनी है जो आपने अभी कॉपी की थी। अब आप एक अच्छा सा आर्टिकल लिखते उनसे पोस्ट कर दें।

Read also:

About the Author

Hey there! My name is Sandeep Kumar aka Sandy, a professional Web Designer, Graphic Designer, UI / UX Designer as well as Content Creator from Rajasthan, India. I love to Code and create interesting things while playing with it.

Buy me a Coffee

Post a Comment

To avoid SPAM comments, all comments will be moderated before being displayed.
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.