![]() |
जय हिंद ,दोस्तों, क्या आप जानते है की Bajaj Finserv EMI Card क्या होता हैं और इसका कैसे इसतेमाल किया जाता है, और अपना Bajaj Finserv EMI Card बनाने के लिए क्या क्या कदम उठे चाहिए? आज हम इस आर्टिकल में इसी टॉपिक पे बात करेंगे।
यह आर्टिकल मेरे उन सभी भाइयों और बहनों के लिए है। जिन्हे Bajaj Fiserv या Bajaj Finance EMI Card के बारे में कुछ नहीं पता है और विस्तार रूप से वो जानना चाहते हैं। मेरे कुछ भाई और बहन ऐसे भी होगे जिन्होंने Bajaj Finserv Card के बारे में पहली बार सुना हो। तो चाहिए पहले यह ही जान लेते है bajaj fiserv क्या है?
Bajaj Finserv Kya Hai?
बजाज फिनसर्व एक सहायक कंपनी है बजाज फाइनेंस लिमिटेड की, जो भारतीय गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी के नाम से भी जानी जाती है। कंपनी उपभोक्ता को वित्त, एसएमई और वाणिज्यिक ऋण, और धन प्रबंधन, ईएमआई की सुविधा देती है। जिससे इस्तेमाल करके उपभोक्ता अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता है।
Bajaj Finserv EMI Card Kya Hai?
Bajaj Fiserv EMI Card एक ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन कार्ड है जिसे कुछ लोग भुगतान उपकरण भी कहते हैं, जिसके द्वारा आप अपनी जरूरत कि सामग्री को छोटी-छोटी किस्तों पैसे दे कर खरीद सकते है साथ ही आपको यह कोई ब्याज भी नहीं देना पड़ता है। क्यों की हमें यहां 0 ब्याज दर (नो इंटरेस्ट) की सुविधा मिल जाती है।
आपको बजाज Finserv EMI Card की सुविधा सभी राज्यों के साथ ही 115 से ज्यादा शहरों में देखने को मिल जाती है। जिसके अंदर आपको 7000 से ज्यादा फुटकर दुकाने (रिटेल आउटलेट) भारत में मिल जायेगे।
Bajaj Finserv Emi Card Kaise Banwaye?
बजाज फिनसर्व कार्ड को कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ऑफलाइन बनवा सकता है।
Onlineऑनलाइन माध्यम: इस माध्यम के लिए आपको बजाज फाइनेंस कंपनी का पहले से ही कस्टमर होना अनिवार्य है। तभी आप इस कार्ड को ऑनलाइन बनवाने की अपील कर सकते हैं। अन्यथा आप इस माध्यम से ऑनलाइन कार्ड नहीं बनवा सकते हैं। आपको उदास होने की जरूरत नहीं है आप इस कार्ड को ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं उसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ कदमों का ध्यान रखना होगा।
Offlineऑफलाइन माध्यम: ऑफलाइन कार्ड बनवाने के लिए आपको आपके नजदीकी बजाज फिनसर्व के फुटकर दुकाने पर जाकर आपको आपके जरूरत की कोई सामग्री खरीदनी होगी साथ ही आपको एक आधार कार्ड और बैंक details की जानकारी दुकानदार को मोहिया करानी होगी।
इसके अलावा आप एक और तरीके से, कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं। सबसे पहले आपको फोन से एक एसएमएस लिख कर बजाज लिमिटेड को भेजना होता है। इसके लिए आपको "EMI Card" लिख कर मैसेज को 56070 बार बेजे देना। इसके बाद बजाज फिनसर्व आपसे 48 घंटों के भीतर भीतर आप से संपर्क करेगा। उसके बाद आपसे आपकी पर्सनल डिटेल की जानकारी ली जाएगी। आपके लोन की लिमिट तय की जाएगी और अप्रूवल के लिए आगे भेज दी जाएगी।
EMI Card Ke Liye Yogyata Kya Hai?
ईएमआई कार्ड को अप्लाई करने से पहले आपको इसकी योग्यता के बारे में जान लेना चाहिए। क्योंकि बिना योग्यता के आपका रिक्वेस्ट को रिजेक्ट भी किया जा सकता है। तो चाहिए जानते हैं कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या-क्या योग्यताओं की आवश्यकता?
- सबसे पहले आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से तक होनी अनिवार्य है।आ
- आपके पास आय के लिए एक अच्छा स्रोत होना चाहिए।
- आपके पास एक बैंक अकउंट्स होना चाहिए जिसमें 3 महीनों से लेनदेन हुआ हो।
- आपके पास एक पहचान पत्र होना अनिवार्य है। जैसे कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक।
Card Kaise Aur Kahan Istemal Kar Sakte Hain?
बजाज ईएमआई कार्ड को इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है। ऑनलाइन इस्तेमाल करने के लिए आपको प्रोडक्ट की पेमेंट डिटेल में जाकर चेक करना होता है कि प्रोडक्ट को खरीदने के लिए बजाज ईएमआई कार्ड की सुविधा दी गई है या नहीं। अगर आपको उस प्रोडक्ट के लिए ईएमआई की सुविधा दी गई है तो आप Buy Button पर जाकर पेमेंट ऑप्शन में ईएमआई का चुनाव करें। यह आपको बजाज ईएमआई का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उसके बाद आप आपको अपने कार्ड की डिटेल भर देनी है। अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उससे फिल कर देना है। आपका प्रोडक्ट डिलीवरी के लिए अब रेडी हो जाएगा।
ऑफलाइन इस्तेमाल करने के लिए आपको बजाज फिनसर्व के फुटकर दुकानों पर जाकर प्रोडक्ट को सेलेक्ट करे अपने मोबाइल नंबर को दुकानदार को बता देना है इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जिससे आपकी पेमेंट को स्वीकृति मिलेगी। इसके बाद आप प्रोडक्ट को लेकर घर जा सकते है।
EMI Card Se Kharide Gaye Product Ka Bhugtan Kab aur Kitni Kisto Mein Karna Padta Hai?
किसी भी वस्तु की किस्त उसके प्राइज पर आधारित की जाती है। आपने बहुत बार देखा होगा कि कभी किसी प्रोडक्ट के लिए 3 महीनों की किस्त से लेकर 12 महीनों तक दे दी जाती है और कभी 6 महीने ही दे दिए जाती है। उसी प्रकार आपको दिए गए विकल्पों में से आपने जिस विकल्प को चुना है उसके अनुसार आप की किस्त को बराबर भागों में बांट दिया जाता है।
उदाहरण से समझे तो यदि आप एक 16000 रु का स्मार्टफोन खरीदते हैं और विकल्प में से 6 महीने की किस्त को चुनते हैं तो अमाउंट को बराबर 6 हिस्सो में बांट दिया जाएगा। इसके अनुसार आपको हर महीने 2667 रुपए का भुगतान करना होगा। लेकिन पहली बार बजाज की फुटकर दुकानों से खरीदी पर फाइल चार्ज देना होगा। फाइल चार्ज आपके प्रोडक्ट के अनुसार चार्ज किया जाता है।
वैसे तो बजाज ईएमआई कार्ड की किस्ते हर महीने अपने आप 3-4 तारीख के बीच में कट जाते हैं l लेकिन अगर आप एडवांस में किस्त जमा करवाना चाहते हैं तो 26 तारीख से पहले पहले जमा करवाएं क्योंकि 26 तारीख के बाद यह किस्त आपके अगले महीने के लिए गिनी जाएगी। चली एक उदाहरण से समझे - यदि आप मार्च की किस्त एडवांस में जमा करवाना चाहते हैं तो इसे 26 तारीख से पहले पहले जमा कराएं यदि आप ऐसे 26 के बाद जमा कराएंगे तो ये आपकी अप्रैल महा की किस्त मानी जाएंगे।
फाइल चार्ज को हम सरल और सीधी भाषा में समझे तो बजाज के द्वारा कार्ड की सर्विस को चालू करने के लिए लिया गया चार्ज है। यह वस्तु की कीमत के अनुसार चार्ज किया जाता है जो आपको कार्ड बनवाने के समय देने पड़ते हैं।
Bajaj Card Istemal Karne Ke Fayde Aur Nuksan
Bajaj EMI Card Use Karne Ke Labh?
- इस कार्ड के द्वारा आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी सामान की खरीदी कर सकते हैं जहां आपको बजाज फाइनेंस की सुविधा दी गई हो।
- बजाज ईएमआई कार्ड से आप प्रोडक्ट को 0 ब्याज दर पर खरीद सकते हैं।
Bajaj EMI Card Istemal Karne Ke Nuksan?
- इस कार्ड का सबसे बड़ा नुकसान यह है की आपको कई बार नए प्रोडक्ट पर ईएमआई ऑफर देखने को नहीं मिलता जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
- दूसरा सबसे बड़ा नुकसान इस कार्ड का यह है कि यह किस्त का भुगतान न करने पर आपको बड़ी प्लेंटी की देनी पड़ सकती है।